Sandeep Aur Pinky Faraar: संदीप और पिंकी बनकर फरार हुए 'इशकजादे' अर्जुन कपूर-परिणीति चोपड़ा

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) 20 मार्च को रिलीज हो रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Sandeep Aur Pinky Faraar

फिल्म संदीप और पिंकी फरार पोस्टर( Photo Credit : फोटो- @parineetichopra Instagram)

Sandeep Aur Pinky Faraar Poster: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की अपकमिंग फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) का पोस्टर रिलीज हुआ है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी बताई गई है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) 20 मार्च को रिलीज हो रही है.

Advertisment

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म से अपना लुक शेयर करते हुए लिखा, 'Mere partner ki faraar partner! Me! As SANDEEP.'

यह भी पढ़ें: Delhi Violence: विशाल भारद्वाज ने कसा तंज, बोले- जानवर भी डर गए...

वहीं परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'My one and only partner in crime, since day 1. Introducing PINKY!!'

यह भी पढ़ें: Video: कैटरीना कैफ जैसा फिगर पाना है आसान, बस करना होगा ये काम

'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में परिणीति चोपड़ा का नाम 'संदीप' तो वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का फिल्म में नाम 'पिंकी' है. फिल्म को दिबांकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और अर्जुन कपूर ने यशराज की फिल्म इशकजादे (Ishaqzaade) में साथ काम किया था. ये इन दोनों की डेब्यू फिल्म थी. इसके अलावा दोनों फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' में भी नजर आए थे.

Source : News Nation Bureau

Arjun Kapoor Parineeti Chopra Sandeep Aur Pinki Faraar Film sandeep aur pinky faraar Sandeep Aur Pinki Faraar Poster
      
Advertisment