/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/02/anupam-kher-tweet-91.jpg)
अनुपम खेर वीडियो( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुनियाभर के गंजों के लिए एक गाना समर्पित करते नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर (Anupam Kher) ने 'सारांश', 'होटल मुंबई', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय से सबका दिल जीता है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना. हैशटैगमंडेमोटिवेशन.'
यह भी पढ़ें: Sooryavanshi Trailer: 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर में दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त एक्शन, देखें धमाकेदार Video
दुनिया भर के गंजो को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना। My emotional song dedicated to all the Baldies in the world. 🤣😂🤓😎 #MondayMotivationpic.twitter.com/Ih2nXqfFV4
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 2, 2020
इस वीडियो में अनुपम गाना गाते नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं, 'मैं न आपको गंजों का पसंदीदा गाना सुनाता हूं..'ऐ मेरे बिछड़े बालों, फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं, सिर हुआ विरान.'
वह आगे कहते हैं, ''आंखों और माथे पर कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सुना ये सर कर गए, तुम तो कब के झड़ गए, रह गए दो कान'.'
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा पर बोले रजनीकांत- देश में शांति बरकरार रखने के लिए कोई भी भूमिका निभाने को हैं तैयार
शेयर किए गए वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher) हल्के नीले रंग की शर्ट और वॉयलेट टाई पहने नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. काम की बात करें तो अनुपम खेर एनबीसी पर आने वाले ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अभिनेता एमएक्स प्लेयर की फिल्म 'रक्तांचल' में भी नजर आएंगे.
Source : IANS/News Nation Bureau