महानायक अमिताभ बच्चन (ट्विटर)
महानायक अमिताभ बच्चन अपने आने वाली फिल्म 'सरकार 3' के कुछ सीन्स की शूटिंग फिर से कर रहे हैं। मार्च 2 को रिलीज हुए फिल्म का ट्रेलर काफी चर्चाओं में है।
एक बार फिर से सीन्स की शूटिंग करने का खुलासा नहीं हुआ है। अमिताभ बच्चन ने कहा, 'वह जल्द इस बारे में बताएंगे।'
बिग बी ने शनिवार रात ट्विटर पर कहा, 'फिर से शूटिंग जारी है। राम गोपाल वर्मा के साथ लंबी बातचीत के बाद मैंने 'सरकार 3' में अपना लुक बदलने का फैसला किया। मजाक कर रहा हूं।'
T 2502 - Reshoot in progress : After long hours of debate and discussion RGV & I decided to change the look of SARKAR 3 !
Jus' kidding !🤣 pic.twitter.com/ILapLptZAs— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 22, 2017
अभिनेता ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी साझा की जिसमें वह बेंच पर बैठे कुछ सोचते नजर आ रहे हैं। एक दूसरी तस्वीर में अमिताभ राम गोपाल के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं।
इरोज इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत और अलुंब्रा एंटरटेंमेंट, वेब सिनेमाज और एबी कॉर्प द्वारा निर्मित 'सरकार 3' इस श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।
'सरकार 3' में अमिताभ, सुभाष नागरे की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में यामी गौतम, जैकी श्रॉफ, मनोज बाजपेयी, अमित साध, रोहिणी हटंगड़ी, रोनित रॉय और भरत दाभोलकर भी हैं।
अमिताभ बच्चन रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में भी नजर आएंगे। यह फिल्म 12 मई 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके आलावा फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर खान और अमिताभ बच्चन काम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अभिनेत्री श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाली हैं। यह फिल्म फिलिप मीडोव्स टेलर के नॉवेल 'कन्फेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है।
और पढ़ें: सुनील ग्रोवर का नया शो देखकर दर्शक 'द कपिल शर्मा शो' भूलने को हो जाएंगे मजबूर!
Source : IANS