logo-image

अमिताभ बच्चन ने शेयर की Throwback Photo, फैंस बोले- वो सुनहरे दिन...

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर फनी वीडियो या तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं

Updated on: 03 Mar 2020, 09:41 AM

नई दिल्ली:

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने सोशल मीडिया पर अपनी आइकॉनिक फिल्म 'अमर अकबर एंथोनी' (Amar Akbar Anthony) की एक पुरानी ग्रुप फोटो शेयर की है. फोटो के साथ अभिनेता ने लिखा, 'टी 3457-अमर अकबर एंथोनी का मुहुर्त'. फोटो में दाएं से मनमोहन देसाई जी, सिर झुकाए खड़े अमिताभ बच्चन, परवीन बाबी जी, शबाना आजमी, नीतू सिंह, विनोद खन्ना, धरम जी, जो कि तालियां बजा रहे हैं. केवल एक शहर मुंबई के 25 सिनेमाघरों में 25 सप्ताह तक चलने वाली फिल्म..बाकी देश के बारे में कल्पना कीजिए.'

यह भी पढ़े: Holi Songs 2020: बॉलीवुड के इन टॉप 10 हिंदी गानों के बिना फीकी रहेगी आपकी होली

उनकी यह पोस्ट वायरल होते ही उनके प्रशंसकों ने इस फिल्म के दुर्लभ फोटो, डायलॉग और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, 'हिन्दी सिनेमा के वो सुनहरे दिन, मनमोहन जी ने कमाल की स्टार कास्ट को एक साथ लाया, एंथोनी भाई इसे कोई नहीं भूलेगा.'

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस खान ने सलमान खान को कहा- Super Flop Sallu...

एक पोस्ट में इसे शानदार फिल्म बताते हुए यूजर ने कहा कि जब भी मौका मिलता है, वो यह फिल्म देखने का मौका नहीं छोड़ते. एक यूजर ने लिखा, 'एक फिल्म जिसे कई पीढ़ियों ने देखा और अब भी ये एक क्लासिक बॉलीवुड फिल्म है.' आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अक्सर फनी वीडियो या तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते रहते हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ के पास कई बड़ी फिल्में हैं. अमिताभ, रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस से)