New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/18/amitabh-49.jpg)
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- Twitter)
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इस तस्वीर में बिग बी के हाथ में 'होम क्वॉरेंटाइन' (Home Quarantine) की एक मुहर लगी है जो सबका ध्यान अपने ओर खीच रही है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान हैं. इसी के चलते बिग बी भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरुक कर रहे हैं. अमिताभ ने फैंस को घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी है.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर हाथ में मुहर लगी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू... सुरक्षित रहें, चौकस रहें, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो अलग रहे.'
यह भी पढ़ें: 'ये देखो पप्पू जी...', कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर कसा तंज
T 3473 - Stamping started on hands with voter ink, in Mumbai .. keep safe , be cautious , remain isolated if detected .. pic.twitter.com/t71b5ehZ2H
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 17, 2020
इससे पहले भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !'
यह भी पढ़ें: VIDEO: दीपिका पादुकोण ने विराट कोहली को दिया कोरोना चैलेंज, मास्क पहन के कर रही हैं ये काम
T 3468 - Concerned about the COVID 19 .. just doodled some lines .. in verse .. please stay safe .. 🙏 pic.twitter.com/80idolmkRZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 12, 2020
आपको बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 148 हो गई है. वही बॉलीवुड पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. इस महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं, लिहाजा कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' और इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' को भी बिजनेस करने में खासा मुश्किलें आ रही हैं.
Source : News Nation Bureau