Home Quarantine हुए अमिताभ बच्चन, शेयर की हाथ पर लगी मुहर की तस्वीर

इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के हाथ में 'होम क्वॉरेंटाइन' (Home Quarantine) की एक मुहर लगी है जो सबका ध्यान अपने ओर खीच रही है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन( Photo Credit : फोटो- Twitter)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दरअसल, इस तस्वीर में बिग बी के हाथ में 'होम क्वॉरेंटाइन' (Home Quarantine) की एक मुहर लगी है जो सबका ध्यान अपने ओर खीच रही है. कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से दुनियाभर के लोग परेशान हैं. इसी के चलते बिग बी भी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके लिए जागरुक कर रहे हैं. अमिताभ ने फैंस को घर में सुरक्षित रहने की सलाह दी है.

Advertisment

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर हाथ में मुहर लगी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मुंबई में मतदाता स्याही के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू... सुरक्षित रहें, चौकस रहें, अगर संक्रमित पाए जाते हैं तो अलग रहे.'

यह भी पढ़ें: 'ये देखो पप्पू जी...', कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर कसा तंज

इससे पहले भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया था. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !'

यह भी पढ़ें: VIDEO: दीपिका पादुकोण ने विराट कोहली को दिया कोरोना चैलेंज, मास्क पहन के कर रही हैं ये काम

आपको बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. देशभर में अब तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 148 हो गई है. वही बॉलीवुड पर भी इसका बड़ा असर पड़ा है. इस महामारी की वजह से सिनेमाघर बंद कर दिए गए हैं, लिहाजा कई फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' और इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' को भी बिजनेस करने में खासा मुश्किलें आ रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Corona Virus Suspect Amitabh Bachchan Home quarantine Amitabh Bachchan tweet Amitabh Bachchan corona-virus
      
Advertisment