Housefull 4 Trailer: कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल 4' का मजेदार ट्रेलर रिलीज

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'हाउसफुल' (Housefull) फ्रैंचाइजी का चौथी पार्ट है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), पूजा हेगड़े, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और राणा दग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं.

फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'हाउसफुल' (Housefull) फ्रैंचाइजी का चौथी पार्ट है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), पूजा हेगड़े, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और राणा दग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Housefull 4 Trailer: कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल 4' का मजेदार ट्रेलर रिलीज

अक्षय कुमार (फोटो- @akshaykumar Instagram)

Housefull 4 Trailer: पिछले काफी समय से मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) चर्चा में बनी हुई है. आज फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull 4) का कॉमेडी से भरपूर मजेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फरहाद सामीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) का ट्रेलर देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा है.

Advertisment

ट्रेलर में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), बॉबी देओल, रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), राणा दग्गुबाती और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिल रही है.

यह भी पढ़ें- इस बीमारी के चलते हॉस्पिटल में एडमिट हुईं काइली जेनर

फिल्म में 1419 व 2019 में मौजूद किरदारों के सफर को भी दिखाया जाएगा. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 'हाउसफुल' (Housefull) फ्रैंचाइजी का चौथी पार्ट है जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), पूजा हेगड़े, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और राणा दग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने Instagram पर शेयर की तस्वीर, यूजर बोले- कमर दर्द?

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

akshay-kumar Kriti Sanon Riteish Deshmukh Houseful 4 Trailer
Advertisment