/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/02/sooryavanshi-trailer-launch-98.jpg)
फिल्म सूर्यवंशी ट्रेलर( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
Sooryavanshi Trailer: अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar)रेसिंग बाइक पहुंचे. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया साइट पर एक नई तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह होंडा की रेसिंग बाइक पर नजर बैठे नजर आ रहे हैं. शेयर की गई तस्वीर में वह काले रंग की जैकेट के साथ ही इसी रंग के जूते और ट्राउजर में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने हाथ में हेलमेट पकड़ रखा है.
यह भी पढ़ें: दुनिया भर के गंजों के लिए अनुपम खेर का गाना हुआ Viral, देखें मजेदार Video
इस तस्वीर के कैप्शन में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा है, 'आज 'हैशटैगसूर्यवंशट्रेलर' लॉन्च के अवसर पर मुंबई के ट्रैफिक से बचने के लिए वीर सूर्यवंशी ने हेलीकॉप्टर की बजाय बाइक का सहारा लिया.' अपने सुपरस्टार की तस्वीर देख उनके प्रशंसक भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा, 'अत्यधिक उत्साहित' तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'सच्चा हीरो.'
यह भी पढ़ें: Sooryavanshi Trailer: 'सूर्यवंशी' के ट्रेलर में दिखा अक्षय कुमार का जबरदस्त एक्शन, देखें धमाकेदार Video
अक्षय की इस तस्वीर पर अब तक 9 लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. आपको बता दें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi Trailer) का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) में अक्षय-कैटरीना के अलावा जैकी श्राफ, गुलशन ग्रोवर, निकितिन धीर, विधान शर्मा, मृणाल जैन और श्रुति उल्फत जैसे कई कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म 24 मार्च को रिलीज हो रही है.
(इनपुट-आईएएनएस से)
Source : News Nation Bureau