अजय देवगन( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
फिल्मकार रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) 'गोलमाल' सीरीज में एक और अध्याय जोड़ने जा रहे हैं. दोनों इस फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं. उन्होंने फिल्म बनाने की पुष्टि करने के साथ ही फिल्म का शीर्षक भी बताया, जो 'गोलमाल फाइव' (Golmaal 5) है.
इस बारे में अजय देवगन (Ajay Devgn) ने कहा, 'मैंने और रोहित ने इस पर बातचीत की और हमने गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म बनाने का निर्णय लिया. यह फ्रेंचाइजी हिंदी सिनेमा की सबसे अधिक लंबी दौड़ लगाने वाली ही फिल्म नहीं है, बल्कि यह मेरे पंसदीदा फिल्मों में से भी एक बन सकती है, जैसा कि हमने इससे पहले की फिल्मों को लेकर कहा था.'
यह भी पढ़ें: ड्वेन ब्रावो के साथ मिलकर सनी लियोन ने की मस्ती, 'चैंपियन चैंपियन' गाने पर किया जबरदस्त डांस
BIGGG NEWS... Rohit Shetty and Ajay Devgn to collaborate for the fifth installment of #Golmaal franchise #GolmaalFive... Produced by Rohit Shetty Picturez in association with Reliance Entertainment, #GolmaalFive will be directed by Rohit Shetty. pic.twitter.com/dTZtSDFZCl
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 30, 2019
यह भी पढ़ें: अब खाने की प्लेट पर भी दिखेगा बिग बी का जलवा, जानिए क्या है
'गोलमाल फाइव' की स्क्रिप्ट तैयार है और रोहित अपनी बाकी फिल्मों की शूटिंग खत्म होते ही जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं. बता दें कि साल 2006 में 'गोलमाल' सीरीज की पहली फिल्म 'गोलमाल: फन अनलिमिटेड' आई थी. उसके बाद 2008 में 'गोलमाल रिटर्न्स' फिर साल 2010 में 'गोलमाल 3' और साल 2017 में 'गोलमाल अगेन' आई थी.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : आईएएनएस