New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/12/aftabcorona-47.jpg)
आफताब शिवदासानी को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @aftabshivdasani Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
आफताब शिवदासानी को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @aftabshivdasani Instagram)
बॉलीवुड अभिनेता आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि वह कोरोना वायरस (Corona Virus) से पॉजिटिव पाए गए हैं. अभिनेता ने इसकी जानकारी साझा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.
आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने लिखा, 'हैलो एवरीवन, उम्मीद करता हूं आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना ख्याल रख रहे हैं. हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया. दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूं और मुझे 'होम क्वॉरंटीन' की सलाह दी गई है.'
यह भी पढ़ें: कोर्ट रिया चक्रवर्ती को अपराधी कहेगा तो मैं भी उसे अपराधी मान लूंगा : निखिल द्विवेदी
आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने अपने करीबी संपर्को को भी जांच कराने का रिक्वेस्ट किया.
View this post on Instagram‘Dear Heaven, We will never let the Sun go down on you.’ ❤️
A post shared by Aftab Shivdasani (@aftabshivdasani) on
यह भी पढ़ें: सुशांत को न्याय दिलाने की लड़ाई हम जारी रखेंगे, श्वेता सिंह कीर्ति ने अंकिता को दिया जवाब
आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)ने कहा, 'जो लोग हाल में मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से रिक्वेस्ट करता हूं कि अपना टेस्ट करा लें और सुरक्षित रहें. आपके समर्थन और प्यार से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगा. मैं जल्द ठीक होकर पहले की तरह हो जाउंगा. मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें.'
आफताब के काम की बात करें तो उनकी आखिरी हिट फिल्म ग्रांड मस्ती थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी. फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय, करिश्मा तन्ना, मंजरी फडनिस, ब्रूना अब्दुल्ला कायनात अरोरा आदि मुख्य भूमिका में थे. बता दें कि यह पहली एडल्ट फिल्म है जिसने भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था.
Source : IANS/News Nation Bureau