फिल्म बॉब विश्वास( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिल्म की कहानी की बात करें तो इसकी इसकी पटकथा फिल्म 'कहानी' से जुड़ी हुई है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की इस फिल्म में विद्या बालन अभिनीत फिल्म 'कहानी' से कॉन्ट्रैक्ट किलर बॉब विश्वास के बारे में दिखाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: OMG: सोशल मीडिया के पोस्ट पर मोटी रकम के लिए संभावना सेठ की सौदेबाजी, देखें Video
First shooting schedule concludes... #BobBiswas - #SRK's new production... Stars #AbhishekBachchan and #ChitrangdaSingh... Directed by Diya Annapurna Ghosh... Produced by Gauri Khan, Sujoy Ghosh and Gaurav Verma. pic.twitter.com/On0StwbZ0k
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2020
फिल्म में 'बॉब विश्वास' (Bob Biswas) मुख्य किरदार होगा. बता दें कि फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और सुजॉय घोष की 'बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही है. सुजॉय घोष की फिल्म 'कहानी' का स्पिन ऑफ होगी फिल्म 'बॉब बिस्वास'. आपको याद होगा, फिल्म कहानी (Kahaani) में कॉन्ट्रेक्ट किलर का नाम 'बॉब बिस्वास' था, फिल्म में यह किरदार शास्वत चटर्जी ने निभाया था.
यह भी पढ़ें: 83 First Look: दीपिका पादुकोण बनीं रोमी देव, फिल्म '83' का पोस्टर हुआ रिलीज
वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के काम की बात करें तो अभिषेक इन दिनों निर्देशक कूकी गुलाटी की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) की शूटिंग में भी बिजी हैं. हाल ही में अभिषेक बच्चन फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. फिल्म 23 अक्टूबर 2020 को रिलीज होगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) और सोहम शाह (Sohum Shah) मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा अभिषेक एक्टर राजकुमार राव के साथ फिल्म 'लूडो' में नजर आएंगे. फिल्म 'लूडो' में आदित्य रॉय कपूर, पकंज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) और फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा जैसे स्टार्स भी हैं.
Source : News Nation Bureau