New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/07/abhishek-675-46.jpg)
अभिषेक बच्चन( Photo Credit : फोटो- @bachchan Instagram)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अभिषेक बच्चन( Photo Credit : फोटो- @bachchan Instagram)
अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिलहाल दिल्ली में है और यहां मशहूर स्मारक कुतुब मीनार (Qutub Minar) में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. अभिषेक ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट अपलोड किए, जिनमें उन्होंने कुतुब मीनार (Qutub Minar) की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बचपन में जब भी हम दिल्ली आते थे तो कुतुब मीनार जाना तब हमारे दौरे का एक मुख्य हिस्सा होता था. इतने सालों के बाद भी यह उतना ही सुंदर है और शानदार ढंग से इसे मेन्टेन किया गया है.'
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर है छिछोरे का कब्जा, कमाई अब भी करोड़ों में
अभिषेक की जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के मुख्य कोच श्रीनिवास रेड्डी ने फिल्म के सेट पर उन्हें आमंत्रित करने के लिए 'पा' के अभिनेता को धन्यवाद दिया. रेड्डी ने कहा, 'अपनी आगामी फिल्म के शूटिंग स्थल पर हमें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद सर. बहुत अच्छा लग रहा है.'
यह भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर ने शेयर की 55 साल पुरानी तस्वीर, बोलीं- पापा को पहचानो...
View this post on Instagram#nofilterneeded #shotoniphone11promax
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
View this post on InstagramBeen picking on her since 1976! Happy Rakhi @shwetabachchan Love you. #brothersandsisters
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
यह भी पढ़ें: White Bikini में कयामत ढाती दिखीं Ileana D'Cruz, देखें Sizzling Photo
अभिषेक आजकल शहर में फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) की शूटिंग कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्मों जैसे 'दिल्ली -6' और 'झूम बराबर झूम' की शूटिंग भी दिल्ली में हुई थी. बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' साल 2000 में रिलीज हुई थी. हालांकि दर्शकों ने इसे पसंद नहीं किया. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 'दोस्ताना', 'बंटी और बबली', 'सरकार', 'बोल बच्चन' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं.
(इनपुट- आईएएनएस से)
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो