ऐश्वर्या राय (फोटो- @aishwaryaraibachchan_bollygang Instagram)
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी और साल 2011 में आराध्या (Aaradhya) का जन्म हुआ था. दोनों एक साथ फिल्म 'कुछ न कहो', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम 2', 'उमराव जान' और 'गुरु' में नजर आ चुके हैं. आजकल सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या की बेबी शॉवर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में ऐश्वर्या कुर्सी पर बैठी हुई हैं वहीं अभिषेक उनके साइड में खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में ऐश्वर्या के माता-पिता और अमिताभ बच्चन-जया बच्चन भी नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- इस खास अंदाज में गौरी खान ने अपनी मां को किया बर्थडे विश, शेयर की शाहरुख और अबराम की ये क्यूट तस्वीर
जिस वक्त ऐश और अभिषेक की शादी हुई थी उस वक्त ऐश्वर्या 33 साल की थीं और अभिषेक 31 साल के थे.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बोनी कपूर और जाह्नवी कपूर से अलग हुईं खुशी कपूर, जानिए अब कहां चलीं
अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार अतुल मांजरेकर की फिल्म 'फन्ने खां' में अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं. फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर सकी थी. वहीं अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले फिल्म रिफ्यूजी से की थी.
यह भी पढ़ें- जानें सोनाक्षी सिन्हा ने किसे बताया बॉलीवुड का सबसे स्टाइलिश कपल
इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी लीड रोल में थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. लेकिन साल 2004 में आई उनकी फिल्म 'धूम' बॉक्स ऑफिस पर 'धूम' मचा दिया. फिल्म सुपरहिट रही.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो