आमिर खान की इन छोरियों से मिलना चाहेंगे आप, दंगल के इस पोस्टर को देखने के बाद नहीं कर सकेंगे इंकार

गानों के अच्छे रिस्पॉन्स का शुक्रिया अदा करते हुए आमिर खान ने फिल्म का नया और दूसरा पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।

गानों के अच्छे रिस्पॉन्स का शुक्रिया अदा करते हुए आमिर खान ने फिल्म का नया और दूसरा पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आमिर खान की इन छोरियों से मिलना चाहेंगे आप, दंगल के इस पोस्टर को देखने के बाद नहीं कर सकेंगे इंकार

दंगल (ट्विटर पर जारी )

हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित फिल्म दंगल अपनी रिलीज से पहले ही चर्चाओं में है। फिल्म के हाल ही में रिलीज हुए दो गाने 'हानिकारक बापू' और 'धाकड़' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। गानों के अच्छे रिस्पॉन्स का शुक्रिया अदा करते हुए आमिर खान ने फिल्म का नया और दूसरा पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।

Advertisment

इस फिल्म में आमिर खान फोगट का किरदार निभाते नजर आएगें। फिल्म के गानों में आमिर अपनी बेटियों को पहलवानी सिखाते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार सांक्षी तंवर निभा रहीं हैं।

इसे भी पढ़े: दंगल की 'धाकड़' लड़कियों की ललकार..'तन्ने चारों खाने चित कर देगी, तेरे पुर्जे फिट कर देगी'

नितेश तिवारी निर्देशित 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म के निर्माता आमिर खान, किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं।

Source : News Nation Bureau

Aamir Khan Dangal movie
Advertisment