logo-image

फिल्म साइन करते वक्त किस खास बात का ध्यान रखते हैं आमिर खान, जानें यहां

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' (Thugs of Hindostan) अभिनेता फिलहाल सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट को जज कर रहे हैं.

Updated on: 25 Dec 2018, 06:43 AM

मुंबई:

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) फिल्म का चयन करते वक्त कहानी देखते हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है.

आमिर ने कहा, 'जब भी मैं कोई फिल्म साइन करता हूं तो सबसे पहले मैं कहानी या स्क्रिप्ट देखता हूं.. अभिनेता और तकनीशियन सभी फिल्म का हिस्सा होते हैं, लेकिन सभी की शुरुआत लेखक के साथ होती है. लेखक फिल्म निर्माण का मूल और सबसे महत्वपूर्ण पहलू होता है.'

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' (Thugs of Hindostan) अभिनेता फिलहाल सिनेस्तान इंडिया स्टोरीटेलर स्क्रिप्ट कॉन्टेस्ट को जज कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Year ender 2018: बॉक्स ऑफिस पर नहीं बिके शाहरुख-सलमान, ये हैं 2018 की सुपरफ्लॉप फिल्में

महत्वाकांक्षी लेखकों से अपनी उम्मीदें साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'जो भी हमारे पास आ रहे हैं, उन्हें हम एक कल्पना और एक अलग कहानी या परिदृश्य के साथ देख रहे हैं, जहां पात्रों को अच्छी तरह से लिखा गया है, आधार और लक्ष्य स्पष्ट है और जहां कहानी पूर्ण रूप से अत्यधिक मनोरंजक और आकर्षक है. यही कारण है कि हम एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं.'

सबसे अच्छी कहानी वाले कॉन्टेस्ट के विजेता को 25 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.

बता दें कि आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कैटरीना कैफ स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' भले ही देश में फ्लॉप साबित हुई हो, लेकिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है.