आमिर खान की पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' के 30 साल पूरे, टैक्सी ड्राइवर को बांटे थे पोस्टर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन 30 साल पूरे कर लिए। यह उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
आमिर खान की पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' के 30 साल पूरे, टैक्सी ड्राइवर को बांटे थे पोस्टर

आमिर खान और जूही चावला (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत तक' ने बॉलीवुड में अपने बेहतरीन 30 साल पूरे कर लिए। यह उस दौर की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी।

Advertisment

उन दिनों प्रचार के उतने साधन नहीं थे, इसलिए 'कयामत से कयामत तक' की रिलीज के समय फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान और जूही चावला ने खुद शहर के टैक्सी ड्राइवरों के बीच अपनी फिल्म के पोस्टर बांटकर पोस्टरों को अपने रिक्शा के पीछे चिपकाने के लिए अनुरोध किया था।

बहुत से चालकों ने हालांकि ऐसा करने से इनकार कर दिया था, तो कई लोगों ने हंसी खुशी पोस्टरों को अपने रिक्शा की शान बनाया था।

आमिर ने कहा, 'जब हमारी फिल्म रिलीज हो रही थी, तब हम दीवारों, टैक्सी और रिक्शा पर अपनी फिल्म के पोस्टर लगाने के लिए सड़कों पर घूमते थे। कुछ लोगों ने अपने टैक्सी और ऑटो पर हमारे फिल्म के पोस्टर फ्री में लगाए थे और आज जब हम 'कयामत से कयामत' के 30 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, हमने उनको भी हमारी खुशी में शामिल होने क लिए आमंत्रित किया।'

और पढ़ें: 'कयामत से कयामत तक' की 30 साल बाद फिर होगी स्क्रीनिंग, रातोंरात आमिर बने थे सुपरस्टार

यकीनन फिल्म को इसका काफी फायदा हुआ। यह फिल्म 80 के दशक में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने में सफल रही थी।

आमिर खान ने यह सनुश्चित किया कि 30 साल बाद रखी गई फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में टैक्सी ड्राइवर भी मौजूद हों, ताकि वह उनके प्रति आभार व्यक्त कर सकें।

अभिनेता आमिर फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग में व्यस्त है।

और पढ़ें: Cannes 2018: ब्लैक गाउन में दिखा माहिरा का स्टनिंग अंदाज़, मॉडर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक, देखें तस्वीरें

Source : IANS

Aamir Khan Qayamat Se Qayamat Tak
      
Advertisment