
गीता फोगट की शादी में पहुंचे आमिर खान (फोटो स्त्रोत: ANI)
अपकमिंग मूवी 'दंगल' में पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे आमिर खान रियल में महावीर फोगट की बेटी और अंतरराष्ट्रीय पहलवान गीता फोगट की शादी में पहुंचे। इस दौरान उनके साथ फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी मौजूद थी। वहीं, साक्षी मलिक ने गीता के साथ एक फोटो ट्विटर पर शेयर की और दोनों को शुभकामना दी।
Congratulations Geeta Di and Pawan ji on your wedding. Lots of love and happiness to both of you! pic.twitter.com/NHPW5OOXR2
— Sakshi Malik (@SakshiMalik) November 20, 2016
20 नवंबर को हुई शादी में आमिर खान पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचे। यही नहीं, उन्होंने घर के सदस्य की तरह दूसरे मेहमानों का स्वागत किया। बता दें कि गीता की शादी रेसलर पवन कुमार से हुई, जो 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी को लेकर पीएम के फैसले से खुश हैं आमिर खान
दंगल की शूटिंग के दौरान से आमिर ने गीता, बबीता और महावीर फोगट के साथ काफी समय बिताया। इसलिए फोगट परिवार से आमिर का लगाव हो गया है। ऐसे में आमिर ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालते हुए गीता की शादी में शिरकत की।
Source : News Nation Bureau