कभी पतंजलि में भी हुआ था कादर खान का इलाज, आचार्य बालकृष्ण ने बताई बहुत खास बात

मशहूर फिल्म अभिनेता, हास्य कलाकार और संवाद लेखक कादर खान के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. सभी को इस फिल्म अभिनेता के जाने का गम है तो वहीं नए साल पर हुए इनके निधन पर पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी शोक प्रकट किया है.

मशहूर फिल्म अभिनेता, हास्य कलाकार और संवाद लेखक कादर खान के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. सभी को इस फिल्म अभिनेता के जाने का गम है तो वहीं नए साल पर हुए इनके निधन पर पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी शोक प्रकट किया है.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
कभी पतंजलि में भी हुआ था कादर खान का इलाज, आचार्य बालकृष्ण ने बताई बहुत खास बात

कादर खान का पतंजलि में इलाज हुआ था (फाइल फोटो)

मशहूर फिल्म अभिनेता, हास्य कलाकार और संवाद लेखक कादर खान के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. सभी को इस फिल्म अभिनेता के जाने का गम है तो वहीं नए साल पर हुए इनके निधन पर पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी शोक प्रकट किया है.

Advertisment

आपको बता दें कि कुछ साल पहले कादर खान हरिद्वार स्थित पतंजलि पहुंचे थे और वहां पर उन्होंने चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ करीब 10 दिन पतंजलि में बिताए थे. इस दौरान आचार्य बालकृष्ण और कादर खान ने काफी समय एक साथ बिताया था.

ये भी पढ़ें: कादर खान के निधन पर शोकाकुल हुआ बॉलीवुड, अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखी ये बात

बाबा रामदेव के सहयोगी खुद आचार्य बालकृष्ण ने फिल्म अभिनेता का अपने हाथों से इलाज भी किया था, तभी से आचार्य बालकृष्ण और कादर के बीच घनिष्ठता बढ़ गई थी. कादर अपना इलाज कराते समय आचार्य को फिल्मों के डायलॉग्स भी सुनाते थे.

पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण का कादर खान के निधन पर कहना है कि उन्हें इस बात का बड़ा दुख है कि ऐसी हस्ती हमें हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई.

आचार्य का यह भी कहना है कि उनकी यादें आज भी उनके जेहन में बसी हुई हैं. कादर खान बहुत याद आते हैं.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान में जन्म, भारत में करियर और कनाडा में निधन, संघर्ष से भरा ऐसा था कादर खान का जीवन

वहीं, आचार्य बालकृष्ण के साथ पूरा पतंजलि परिवार फिल्म अभिनेता कादर खान को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं और कादर खान के परिवार के साथ इस शोक की घड़ी में खड़ा है.

Source : News Nation Bureau

Patanjali Kader Khan Acharya Balkrishna
Advertisment