/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/nora-1-32.jpg)
नोरा फतेही
मुंबई में एक डिजाइनर वेयर बैंड लॉन्च में नोरा फतेही (Nora Fatehi) पहुंची थीं. इस मौके पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने मीडिया से बात की और साथ ही यह भी बताया कि इंडियन वेयर उनके दिल के कितने करीब है जहां हर बॉलीवुड एक्टर वेब सीरीज करना चाह रहा है तो वहीं नोरा फतेही भी पीछे नहीं है नोरा की मानें तो वह जल्द ही वेब सीरीज का बड़ा अनाउंसमेंट करने वाली हैं इवेंट पर नोरा के साथ बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर संदीप खोसला भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- दिव्यांका त्रिपाठी ने किया खुलासा, कहा- मैं एक अच्छी कुक नहीं हूं
न्यूज स्टेट के सवाल की क्या वो वेब सीरीज में आएंगी पर नूरा ने कहा कि जल्द वो एक बढ़ी वेब सीरीज में आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ ने शेयर की तस्वीर, अनुष्का बोलीं- Beautiful
View this post on Instagram✨✨Tonight at 9:30 pm @sonytvofficial #kapilsharmashow Outfit @suzan1304
A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi) on
यह भी पढ़ें- 'पागलपंती' में रिक्रिएट किया जाएगा सनी देओल और श्रीदेवी का ये फेमस गाना
नोरा ने फिल्म 'रोर : टाइगर ऑफ सुंदरबंस' से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि अपने अभिनय से ज्यादा उन्होंने अपने डांस नंबर से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. वर्कफ्रंट की बात करें तो नोरा फतेही, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी में दिखाई देंगी. इसके अलावा नोरा की साहो में भी नजर आई हैं. साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. सुजीत के डायरेक्शन में बनी फिल्म आज 30 अगस्त को रिलीज हो चुकी है.
Source : Vikas Radhesham