Advertisment

सारा अली खान और अमृता सिंह की Throwback Photo हुई वायरल

सारा अली खान ने कुछ दिन पहले ही फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) की शूटिंग खत्म की है.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
सारा अली खान और अमृता सिंह की Throwback Photo हुई वायरल

सारा अली खान (फाइल फोटो)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शहजादी सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी खूबसूरती को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और उनकी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) की एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से सारा और अमृता की तस्वीर को शेयर किया है.

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अबू जानी और संदीप खोसला ने लिखा, '2006 का धागों से बना खजाना.' तस्वीर में अमृता सिंह ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें- Mission Mangal Box office Collection: 'मिशन मंगल' का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, जारी है कमाई का तूफान

View this post on Instagram

2006: Treasure made of threads! Amrita Singh and Sara Ali Khan appear ravishing in ‘Rabadi’ for Abu Jani Sandeep Khosla’s India Fantastique. Their ensembles feature a beautiful blend of geometric and abstract khakas in multicoloured appliques. Swipe to see more of the duo’s innovative artistry with threadwork featuring mosaic embroidery and pure Resham Aari chain stitches. @saraalikhan95 #33YearsOfAJSK . . . #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla #journey #memories #milestones #highlights #anniversary #design #fashion #Indian #traditional #culture #classic #original #threads #handmade #handembroidered #rabadi #amritasingh #saraalikhan #khakhas #threadwork #mosaic #pure #resham #indiafantastique

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

हाल ही में सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सारा भागती हुईं नजर आ रही थीं. इस वायरल वीडियो में सारा एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही थीं और जल्दबाजी में भागती हुई नजर आ रही थीं. सारा अली खान (Sara Ali Khan) का ये वीडियो फैनपेज से शेयर हुआ था.

यह भी पढ़ें- Batla House Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'बाटला हाउस' की कमाई, जानिए कलेक्शन 

सारा अली खान ने कुछ दिन पहले ही फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) की शूटिंग खत्म की है. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणदीप हु्ड्डा भी नजर आएंगे. फिल्म के पहले पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था. जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आए थे. लव आजकल का सीक्वल अगले साल वेलेंटाईन डे के मौके पर रिलीज होगा.इस फिल्म के अलावा वह वरुण धवन के साथ कुली नंबर 1 के सीक्वल में नजर आएंगी.

यह भी पढ़ें- नुसरत जहां ने शेयर की संगीत सेरेमनी की अनदेखी तस्वीरें, देखें यहां

डेविड धवन के डायरेक्शन में बनी कुली नंबर 1, साल 1995 में रिलीज हुई थी. फिल्म कुली नंबर 1 कॉमेडी फिल्म थी जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर नजर आए थे. फिल्म के गाने आज भी लोगों को काफी पसंद है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bollywood news hindi Amrita Singh Sara Ali Khan Coolie No 1 Remake Throwback Photos
Advertisment
Advertisment
Advertisment