पापा शाहरुख खान के जैसा टैटू अबराम के सीने पर भी
शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम खान को अकसर उनके पापा के साथ देखा गया है। कार ड्राइव से लेकर आईपीएल के मैदान में किंग खान और उनके बेटे साथ रहते हैं।
शायद आपने गौर नहीं किया हो, लेकिन इन दोनों के बीच एक बात बेहद समान है। हाल ही में शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने और बेटे अबराम की एक नई तस्वीर पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा है, 'पंजाब से गुजरात। सिर्फ प्यार।'
इस तस्वीर में दोनों बाप-बेटे के सीने पर मैचिंग टैटू नजर आ रहा है। गौरतलब है कि शाहरुख इन दिनों अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 'बाहुबली2' के तमिल आॅडियो लांच में प्रभास, राणा, अनुष्का, समेत पहुंचे ये सितारे
A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on Apr 7, 2017 at 12:25pm PDT
इस फिल्म में बादशाह के अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं, जिसे इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
A post shared by Movie Talkies (@movietalkies) on Apr 7, 2017 at 9:21pm PDT
The duo #rock #shahrukhfans #ShahRukhKhan #srk #kingkhan #abramkhan #bollywood #ipl #kkr
A post shared by SOURAV SRKIAN (@souravraj_srkian) on Apr 7, 2017 at 10:50am PDT
A post shared by Bollywood Vampires (@bollywoodvampires) on Apr 7, 2017 at 11:15am PDT
ये भी पढ़ें: श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर की फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' के ट्रेलर में LipLock के साथ Bold सीन्स की भरमार!
Source : News Nation Bureau