In Pics: अबराम खान बर्थडे स्पेशल: सोशल मीडिया ने सेलि​ब्रेट किया शाहरुख खान के बेटे का जन्मदिन

अबराम न केवल अपने मॉम और डैड की आंखों के तारे ​हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने की बहुत बड़ी फेहरिस्त है।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
In Pics: अबराम खान बर्थडे स्पेशल: सोशल मीडिया ने सेलि​ब्रेट किया शाहरुख खान के बेटे का जन्मदिन

शाहरुख खान और अबराम

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के छोटे साहबजादे अबराम खान आज यानि 27 मई को चार साल के हो गए हैं। चार साल पहले शाहरुख खान को गॉड से अबराम के रूप में एक बेहद ही प्यारा तोहफा मिला।

Advertisment

51 वर्षीय अभिनेता और उनकी पत्नी गौरी खान अबराम को जहां भी जाते हैं, अपने साथ लेकर जाते हैं। अबराम न केवल अपने मॉम और डैड की आंखों के तारे ​हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी उनके चाहने वालों की बहुत बड़ी फेहरिस्त है।

2013 में सरगोसी से पैदा हुए अबराम बहुत ही कम उम्र में बॉलीवुड स्टार से लेकर हर किसी के फेवरेट चाइल्ड हो गए हैं। चा​हे क्रिकेट का मैदान हो या फिर लांग ड्राइव शाहरुख अपने साथ अबराम को ही ले जाना पसंद करते हैं।

और पढें: 'सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' मूवी रिव्यू: क्या बॉक्स आॅफिस पर भी शतक लगाएंगे मास्टर ब्लास्टर!

शाहरुख ने पहली बार वर्ष 2014 में ईद के मौके पर अबराम खान की पहली तस्वीर साझा की थी। उस दिन से ही अबराम और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या सेलिब्रिटी के बच्चे बन गए।

आइए आपको बताते हैं ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अबराम के फैंस ने उनका बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया।

 

Happy Birthday AbRam Khan 😘😍 #abramkhan #shahrukhkhan #gaurikhan @iamsrk @gaurikhan

A post shared by Shaikh Rushan (@uves6344) on May 26, 2017 at 5:24pm PDT

 

hpppiii bday #Prince #abramkhan

A post shared by SRK Lover.... Panth_desai😎😘😘 (@panth_desai_) on May 26, 2017 at 6:30pm PDT

Source : News Nation Bureau

AbRam khan shahrukh khan gauri khan
      
Advertisment