हाल ही में बॉलीवुड स्टार्स अपने बच्चों के स्कूल में एनुअल डे फंक्शन में शामिल हुए। फंक्शन में शाहरुख खान के बेटे अबराम और ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या ने परफॉर्म किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि अबराम और आराध्या धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। एनुअल फंक्शन में आराध्या की फैमिली से ऐश्वर्या, अभिषेक, जया बच्चन समेत पूरी फैमिली थी। वहीं शाहरुख खान बेटी सुहाना के साथ अबराम को चियर करने पहुंचे।
अबराम ने शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेश' के गाने 'ये तारा वो तारा' पर परफॉर्म किया। शाहरुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की।
ये भी पढ़ें: शाहरुख ने मुक्केबाज कौर सिंह को दी 5 लाख रुपये की मदद
वहीं लाल और सफेद रंग की फ्रॉक पहने आराध्या डॉल जैसी लग रही थीं। उन्होंने भी ग्रुप परफॉर्मेंस दी।
Source : News Nation Bureau