बॉलीवुड के शहंशाह 11 अक्टूबर को 75 साल के हो गए। इस खास मौके पर पूरा बच्चन परिवार मालदीव पहुंचा और बिग बी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। लेकिन जूनियर बच्चन ने पापा को अलग ही अंदाज में बर्थडे विश किया।
दरअसल अभिषेक ने समुंदर के किनारे जलती हुई फ्लेम के जरिए अमिताभ बच्चन को विश कर सरप्राइज दिया। अभिषेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर भी शेयर की है।
ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर करण जौहर ने गिफ्ट किया 'ब्रह्मास्त्र' ,रणबीर-आलिया भी है इसका हिस्सा
जूनियर बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे पा... ।' बिग बी के जन्मदिन को यादगार बनाने वाली और दिल छूने वाली फोटो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि अमिताभ बच्चन को देश के पीएम नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बिग बी को हर आयु वर्ग के लोगों ने बर्थडे विश किया। कल दिनभर सोशल मीडिया पर उनकी ही खबरें छाई रहीं।
अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म '102 नॉक आउट' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा ऋषि कपूर भी होंगे। वहीं वह आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में भी दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: स्वस्थ जीवनशैली से स्तन कैंसर का खतरा करें कम
Source : News Nation Bureau