अमिताभ-जया ने पूरे किए शादी के 46 साल, वेडिंग एनिवर्सरी पर अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया विश

बिग बी और जया बच्चन ने एक साथ कई हिट फिल्में की है. इनमें गुड्डी, शोले, अभिमान, एक नजर, कभी खुशी कभी गम समेत जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ-जया ने पूरे किए शादी के 46 साल, वेडिंग एनिवर्सरी पर अभिषेक बच्चन ने ऐसे किया विश

महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को 46 साल पूरे हो गए हैं. 4 दशक से भी ज्यादा का समय एक साथ बिता चुके बिग बी और जया ने 3 जून 1973 को शादी की थी. इस खास मौके पर अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन की एक खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते उन्हें बधाई दी है.

Advertisment

इस बेहद प्यारी सी तस्वीर में अमिताभ-जया के बीच खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. फोटो में जया बच्चन व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं तो वहीं उनके साथ अमिताभ बच्चन व्हाइट शर्ट पर ब्लैक जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं. दोनों के चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही है. जूनियर बच्चन ने अपने पैरेंट्स की इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'Happy Anniversary to the parentals! Love you both eternally. #46andcounting.'

View this post on Instagram

Happy Anniversary to the parentals! Love you both eternally. #46andcounting

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

बता दें कि बिग बी और जया बच्चन ने एक साथ कई हिट फिल्में की है. इनमें गुड्डी, शोले, अभिमान, एक नजर, कभी खुशी कभी गम समेत जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. अगर अमिताभ के बारे में बात करे तो वह जल्द ही चेहरे, झुंड और ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. अमिताभ के साथ इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, डिंपल कपाड़िया और मौनी रॉय भी हैं.

46th wedding anniversary Jaya Bachchan Amitabh Bachchan wish Abhishek Bachchan
      
Advertisment