Advertisment

Bob Biswas: शाहरुख खान की फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) साल 2000 में रिलीज हुई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Bob Biswas: शाहरुख खान की फिल्म में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन( Photo Credit : फोटो- @bachchan Instagram)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को निर्देशक कूकी गुलाटी की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) के बाद एक और नया प्रोजेक्ट मिला है. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) 2012 की थ्रिलर फिल्म 'कहानी' के लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र बॉब बिश्वास की भूमिका निभाते नजर आएंगे. अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट सुजॉय घोष के बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ इस स्पिन-ऑफ फिल्म का निर्माण करेगी जिसमें बॉब बिश्वास फिल्म का मुख्य किरदार होगा.

इस खबर की घोषणा करते हुए शाहरुख ने सोशल मीडिया पर सोमवार को लिखा, 'बॉब बिश्वास आ रहा है. बॉब बिश्वास को लाने के लिए बाउंड स्क्रिप्ट प्रोडक्शन के साथ जुड़ने को लेकर खुश हूं.'

यह भी पढ़ें: PHOTO: इरा खान ने भाई आजाद के साथ शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

वहीं अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Very excited to announce my next film. #BobBiswasDirected by: Diya Annapurna Ghosh Produced by: @iamsrk @redchilliesent.'

यह भी पढ़ें: Frozen 2 की भारत में शानदार शुरुआत, ओपनिंग वीकेंड में कमा डाले इतने करोड़

फिल्म की शूटिंग 2020 की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) के लिए शूटिंग शुरू कर दी है. अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की पहली फिल्म 'रिफ्यूजी' (Refugee) साल 2000 में रिलीज हुई थी.

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने ऋतिक के गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIRAL VIDEO

View this post on Instagram

Here we go! A new journey, a new beginning. Need your best wishes. 🙏 @ajaydevgn #KookieGulati @anandpandit

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

हालांकि दर्शकों ने 'रिफ्यूजी' (Refugee) को पसंद नहीं किया. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 'दोस्ताना' (Dostana), 'बंटी और बबली' (Bunty Aur Babli), 'सरकार', 'बोल बच्चन' और 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Naa Kehna) जैसी कई हिट फिल्में भी दी हैं. फिल्म धूम 2' की शूटिंग के दौरान अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया. दोनों 'गुरु', 'कुछ ना कहो' और 'ढाई अक्षर प्रेम के' में भी नजर आ चुके हैं. साल 2007 में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या रॉय (Aishwarya Rai) ने शादी कर ली.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Bob Biswas The big bull Abhishek Bachchan Red Chillies shahrukh khan
Advertisment
Advertisment
Advertisment