/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/02/Happy-new-year-730x454-45.jpg)
Happy New Year
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के अपने सह-कलाकारों शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और निर्देशक फराह खान को संकेत दिया कि 2014 की इस हिट फिल्म का सीक्वल बनाने का समय अब आ गया है.
अभिषेक ने एक गाड़ी की तस्वीर पोस्ट की जिस पर हिंदी में 'नंदू' लिखा हुआ था. 'हैप्पी न्यू ईयर' में अभिनेता के किरदार का नाम नंदू था. फिल्म में बोमन ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ ने भी काम किया था.
It’s a sign!!! @iamsrk@deepikapadukone@TheFarahKhan@bomanirani@SonuSood@bindasbhidu
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) June 1, 2019
Time to get the band back together guys? pic.twitter.com/FSf6jPaSZY
अभिषेक (43) ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "यह एक संकेत है! शाहरुख, दीपिका पादुकोण, फराह खान, बोमन ईरानी, सोनू सूद और जैकी श्रॉफ..बैंड को फिर से वापस लाने का समय आ गया."
बड़े पर्दे पर अभिषेक आखिरी बार अभिनेत्री तापसी पन्नू और विक्की कौशल के साथ फिल्म 'मनमर्जियां' में नजर आए थे. ऐसी भी खबरें हैं कि अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ फिल्म गुलाब जामुन में नजर आएंगे लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है.
(इनपुट आईएएनएस से)