माथे पर त्रिपुंड... गले मे रुद्राक्ष पहने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे अभिषेक बच्चन, मां जया और बहन श्वेता भी आईं नजर

एक्टर अभिषेक बच्च ने मां जया और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  

एक्टर अभिषेक बच्च ने मां जया और बहन श्वेता के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.  

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan ( Photo Credit : Social Media)

Abhishek Bachchan At Kashi Vishwanath Temple: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. इस दौरान अभिषेक के साथ उनकी मां जया बच्चन (Jaya Bachchan) और बहन  श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Nanda) भी नजर आईं. अभिषेक, जया और श्वेता ने मिलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजन किया. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि परिवार से अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय गायब रहे. इस दौरान उनके साथ वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंद्रमौली उपाध्याय भी मौजूद थे. 

Advertisment

अभिषेक ने माथे पर लगाया त्रिपुंड

काशी विश्वनाथ से जो अभिषेक की तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें वह सफेद कुर्ता-पायजामा और ब्लैक नेहरू जैकेट पहने दिखें. इसी के साथ अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला पहने नजर आए. उनके साथ मां जया बच्चन पीले संग के सूट-सलवार में दिखीं एक फोटो में अभिषेक की बहन श्वेता बच्चन नंदा भी नजर आ रही हैं. श्वेता  ने रेड और गोल्डन सूट के साथ चूड़ीदार पायजामे पहना था, जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थी. वहीं, अभिषेक के अलावा श्वेता और जया भी माथे पर तिलक लगाए दिखें. तस्वीरों में अभिषेक, जया और श्वेता मंदिर परिसर में घूमते दिख रहे हैं. वहीं, वाराणसी के प्रसिद्ध ज्योतिषी चंद्रमौली उपाध्याय से गिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं. 

साथ नहीं आईं ऐश्वर्या राय

अभिषेक बच्चन अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में लोग सवाल कर रहे हैं कि उनके साथ ऐश्वर्या राय क्यों नहीं दिखीं. बता दें, लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर खबर आ रही हैं कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के बीच तलाक की खबरें भी उड़ रही हैं. हालांकि ऐश्वर्या या अभिषेक ने इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वहीं अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म  घूमर में देखा गया था. जल्द  ही अभिषेक प्राइम वीडियो की फिल्म 'बी हैप्पी' में नजर आने वाले हैं. इसमें उनके साथ चाइल्ड एक्टर इनायत वर्मा होंगी. फिल्म की कहानी एक सिंगल पिता के बारे में है. वहीं एक्टर शूजीत सरकार के साथ काम करने वाले हैं.  हालांकि फिल्म के टाइटल से अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि इसकी रिलीज डेट 15 नवंबर, 2024 बताई जा रही है.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Aishwarya Rai bachchan Abhishek Bachchan Jaya Bachchan Kashi Vishwanath Entertainment News News in Hindi Shweta Nanda Abhishek Bachchan Varanasi
Advertisment