/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/08/81-abhishek.jpg)
अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का ट्विटर अकाउंट बुधवार को पाकिस्तान समर्थक तुर्की की साइबर आर्मी 'अयिल्दिज टिम' ने हैक कर लिया। इससे पहले इसने वरिष्ठ अभिनेता अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट हैक किया था।
अकाउंट हैक होने के बाद अभिषेक बच्चन का 'प्रमाणन बिंदु' हट गया और उनकी कवर फोटो पर एक मिसाइल बनी है, जिस पर सांकेतिक रूप से 'अयिल्दिज टिम' लिखा है।
ट्विटर ने आधिकारिक पोस्ट में कहा, 'हमारी टीम कुछ भारतीय उपयोगकर्ताओं की परेशानी दूर करने के लिए काम कर रही है। हम प्रभावित ट्विटर खाता संचालकों को सूचित कर देंगे। चेतावनी- संदेश में दिख रहे अज्ञात खातों के लिंक पर न जाएं।'
ये भी पढ़ें: रूस-इराक में रिलीज होने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म होगी 'पैडमैन'
Yes, yes my account got hacked. Quite chuffed that they thought me interesting enough actually 😉. All sorted out now and back to normal. Well.... As normal as it can get. 😁
Thank you for your concern.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) February 7, 2018
बीते मंगलवार को अनुपम खेर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव और वरिष्ठ पत्रकार और सांसद स्वपन दासगुप्ता के ट्विटर खाते हैक होने की खबर आई थी।
अनुपम खेर का खाता ठीक होने के बाद उन्होंने अपने फॉलोवरों को परामर्श जारी कर कोई अज्ञात लिंक न खोलने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें: यात्रा की योजना खुद बनाना पसंद करते हैं 62 फीसदी भारतीय
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us