फिर बदली 'मनमर्जियां' की रिलीज डेट, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल आएंगे नजर

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी 'मनमर्जियां' की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। यह मूवी अब तय समय से पहले रिलीज होगी।

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी 'मनमर्जियां' की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। यह मूवी अब तय समय से पहले रिलीज होगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
फिर बदली 'मनमर्जियां' की रिलीज डेट, अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल आएंगे नजर

अभिषेक बच्चन, विक्की कौशल और तापसी पन्नू (ट्विटर)

अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल की अपकमिंग मूवी 'मनमर्जियां' की रिलीज डेट एक बार फिर बदल गई है। यह मूवी अब तय समय से एक हफ्ते पहले रिलीज होगी।

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मनमर्जियां' पहले 21 सितंबर 2018 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म एक हफ्ते पहले यानि 14 सितंबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।'

ये भी पढ़ें: अनुराग कश्यप की इस फिल्म में 8 साल बाद साथ नजर आयेंगे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

'मनमर्जियां' को इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय प्रेसेंट कर रहे हैं, जबकि डायरेक्टर अनुराग कश्यप हैं।

अभिषेक बच्चन करीब 2 साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। वह इसके पहले साल 2016 में 'हाउसफुल 3' में दिखे थे। वहीं, तापसी पन्नू की 'दिल जंगली' 8 मार्च 2018 को रिलीज हुई है। हालांकि, यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।

विक्की कौशल की बात करें तो वह हाल ही में 'संजू' फिल्म में नजर आए। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।

ये भी पढ़ें: भारत में 4 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी संक्रमण से पीड़ित

Source : News Nation Bureau

Vicky Kaushal Manmarziyaan Abhishek Bachchan Taapsee Pannu
      
Advertisment