/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/21/aishwarya-and-abhi-93.jpg)
अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों मालदीव में अपनी शादी की 12वीं सालगिरह मना रहे हैं. उन्होंने एक तस्वीर को पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या संग पूल में मस्ती करते दिख रहे हैं.
'रिफ्यूजी' अभिनेता अपनी छुट्टी की तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर लगातार शेयर कर रहे हैं. अभी हाल ही में उन्होंने जिस तस्वीर को शेयर किया है, उसमें ऐश्वर्या सनग्लास पहनकर अपनी बेटी को गोद में लेकर पोज दे रही हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, "हैप्पीनेस, माई गर्ल्स."
View this post on InstagramHappiness ❤️ My girls. . . . . . . . @niyamamaldives #niyamamaldives
A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on
ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी अप्रैल 2007 में हुई थी और साल 2011 में आराध्या का जन्म हुआ था. दोनों एक साथ फिल्म 'कुछ न कहो', 'ढाई अक्षर प्रेम के', 'धूम 2', 'उमराव जान' और 'गुरु' में नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram❤️Our Togetherness🥰captured by The Divine Light of Our Lives 😍LOVE YOU AARADHYA💖😘
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
अगर वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो ऐश जल्द ही 'गुलाब-जामुन' में अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा वह एक बार फिर मणिरत्नम की फिल्म में भी नजर आ सकती हैं.