/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/28/DjK_MOLV4AAk7sY-26.jpg)
निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जिया' की नई रिलीज डेट आने के बाद आज फिल्म का नया पोस्टर भी आउट हो गया है। अभिषेक बच्चन ने शनिवार को अपने ट्विटर अकाउंट से फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है।
अभिषेक ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, 'नई डेट नया पोस्टर।'
इस पोस्टर में क्रीम कलर का स्वेटर पहने अभिषेक अपने हाथों में तापसी का चेहरा पकड़े उन्हे प्यार भरी निगाहों से देखते हुए नजर आ रहे है। वहीं तापसी ब्लू कलर का सलवार सूट पहने नजर आ रही हैं।
New date. New poster.#Manmarziyaan#TakeTwo
14th September. pic.twitter.com/vZcnVkmoMF— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 28, 2018
अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनीत 'मनमर्जियां' अब सिनेमाघरों में 14 सितंबर को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 21 सितंबर को रिलीज होने वाली थी।
अभिषेक बच्चन करीब 2 साल बाद किसी फिल्म में नजर आएंगे। वह इससे पहले साल 2016 में 'हाउसफुल 3' में दिखे थे।
वहीं, तापसी पन्नू, ऋषि कपूर के साथ अगली फिल्म 'मुल्क' में नजर आएंगी।
विक्की कौशल की बात करें तो वह हाल ही में 'संजू' फिल्म में नजर आए। इसमें उन्होंने रणबीर कपूर के दोस्त का किरदार निभाया था। यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
'मनमर्जियां' पंजाब की पृष्ठभूमि पर आधारित है। कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं। इस फिल्म का लंबा हिस्सा अमृतसर में शूट हुआ है।
इसे भी पढ़ें: भारत में 4 करोड़ लोग क्रोनिक हेपेटाइटिस बी संक्रमण से पीड़ित
Source : News Nation Bureau