Abhishek Bachchan हैं आलसी, लेकिन इस काम में हैं तेज

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिलहाल अपनी फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक पोस्ट लोगों के बीच चर्चा में आ गई है. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है, जो अब सुर्खियों में आ गया है.

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिलहाल अपनी फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच हाल ही में उनकी एक पोस्ट लोगों के बीच चर्चा में आ गई है. जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया है, जो अब सुर्खियों में आ गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
article image

अभिषेक बच्चन ने किया ऐसा पोस्ट( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिलहाल अपनी फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उनकी एक्टिंग की लोग खूब सराहना कर रहे हैं. एक्टर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. जहां वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. इस बीच हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें (Abhishek Bachchan latest photo) इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. जिसके साथ दिए गए कैप्शन के चलते एक्टर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि ये तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम (Abhishek Bachchan instagram page) अकाउंट से शेयर की हैं. जिसमें वो ब्लैक जैकेट के साथ ग्लासेस लगाए दिख रहे हैं. इस दौरान एक्टर अलग-अलग एक्सप्रेशन देते दिख रहे हैं. इसके साथ अभिषेक ने कैप्शन में लिखा, 'आलस करने का कोई बहाना ना हो मगर देखने में कोई बुराई नहीं !! वैसे तो आलसी इंसान हमेशा कुछ करने का सबसे आसान और तेज़ तरीका ढूंढ ही लेता है.' इसके साथ उन्होंने आगे लिखा, 'अब मेरी पोस्ट पढ़ना बंद करो, अपना इंस्टाग्राम छोड़ो और काम पर वापस जाओ!' उनका ये कैप्शन लोगों को काफी मजेदार लग रहा है. ऐसे में इस पर आम लोगों से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक्टर की इस पोस्ट से पता चल रहा है कि वो आलसी हैं. हालांकि, आलसी होने के बावजूद उन्हें इस पर गर्व है कि वो किसी काम को आसानी से करने का तरीका ढूंढ निकालते हैं. 

वहीं, अगर बात करें अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan upcoming movies) के वर्कफ्रंट की तो वो आने वाले दिनों में फिल्म 'गुलाब जामुन' (Gulab Jamun) में दिखने वाले हैं. यह फिल्म जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के निर्देशन में बन रही है. इस फिल्म में एक्टर के साथ उनकी रीयल लाइफ वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) लीड रोल में रहेंगी. दर्शकों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. उनकी ये फिल्म 04 दिसंबर को रिलीज हो सकती है. जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वे अक्सर अपनी एक्साइटमेंट सोशल मीडिया पर जाहिर करते नज़र आते हैं. क्योंकि वे रीयल लाइफ के पति-पत्नी को एक साथ एक फिल्म में काम करते देखना चाहते हैं. 

Abhishek Bachchan Dasvi Abhishek Bachchan film Dasvi Abhishek Bachchan Instagram abhishek bachchan latest post
Advertisment