New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/18/29-title.jpg)
एक्टर अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक्टर अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
एक्टर अभिषेक बच्चन को ट्रोलर ने कुछ ऐसी बात पर ट्रोल किया जिसे उसे करारा जवाब मिला। अपने पेरेंट्स के साथ रहने को लेकर एक यूजर ने अभिषेक को लेकर एक ट्वीट किया।
यूजर ने लिखा, 'अपने जीवन के बारे में बुरा मत महसूस करें, याद रखें कि अभिषेक बच्चन अभी भी अपने पैरंट्स के साथ रहते हैं।'
Don't feel bad about your life. Just remember @juniorbachchan still lives with his parents. Keep hustling everyone!
— Ybn (@stillyoungest) April 17, 2018
इस पर अभिषेक ने जवाब दिया, 'हां, और मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं उनके साथ रह पा रहा हूं, जैसे कि वे मेरे साथ रहे। कभी आप भी आजमाकर देखिए, अपने बारे में अच्छा लगेगा आपको।'
Yes! And it’s the proudest moment for me to be able to be there for them, as they have for me. Try it sometime, you might feel better about yourself.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 17, 2018
और पढ़ें: नेहा ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलीज़ किया रोमांटिक ट्रैक, 1 करोड़ से ज्यादा मिले व्यूज
जब एक यूजर ने पूछा, 'आप ऐसे ट्वीटस पर जवाब क्यों देते हैं।' इस पर अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'ऐसे लोगों को कभी कभी जगह दिखानी जरूरत होती है।'
Sometimes
they need to be put in place.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 17, 2018
अभिषेक के जवाब के बाद ट्रोलर ने ट्ववीट किये लेकिन अभिनेता ने आगे कोई जवाब नहीं दिया।
यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक ने ट्रोलर को सबक सिखाया हो। कई सितारें अक्सर ट्रोलिंग का शिकार हो चुके है। ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स की तुलना कॉकरोच से की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक अनुराग कश्यप की अपकमिंग मूवी 'मनमर्जियां' में नज़र आएंगे। बता दें कि अभिषेक इसके पहले साल 2016 में 'हाउसफुल 3' में नजर आए थे।
और पढ़ें: 'कलंक' में माधुरी और संजय दत्त की जोड़ी 21 साल बाद आएगी नज़र, पोस्टर में हुआ ऐलान
Source : News Nation Bureau