जॉन अब्राहम ने अभिषेक बच्चन को किया बर्थडे विश, शेयर किया 'दोस्ताना' फोटो

अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले फिल्म रिफ्यूजी से की थी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
जॉन अब्राहम ने अभिषेक बच्चन को किया बर्थडे विश, शेयर किया 'दोस्ताना' फोटो

फिल्म दोस्ताना

अभिनेता अभिषेक बच्चन के 43वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनकी पत्नी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर उनके मित्र जॉन अब्राहम, जेनेलिया देशमुख सहित कई हस्तियों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं. अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Advertisment

अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "ऑलवेज माय बेबी..हैप्पी बर्थडे बेबी."

माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपका दिन शानदार रहे और इस दिन की यादें खूबसूरत रहें."

जेनेलिया ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई. हमेशा हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद"

जॉन ने कहा, "जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे अभिषेक बच्चन. आपके सभी जन्मदिन शानदार रहें और हमारा 'दोस्ताना' हमेशा बना रहे."

अदनान सामी ने कहा, "जन्मदिन मुबारक अभिषेक बच्चन. आपका यह दिन और पूरा साल शानदार रहे. प्यार और दुआएं."

सोनू सूद ने कहा, "जन्मदिन मुबारक मेरे भाई अभिषेक बच्चन. आपके जैसा कोई नहीं है."

आफताब शिवदासानी ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई. आपका दिन और पूरा साल शानदार रहे. बहुत प्यार."

अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले फिल्म रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी लीड रोल में थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. साल 2004 में उनकी फिल्म 'धूम' बॉक्स ऑफिस पर 'धूम' मचा दिया. फिल्म सुपरहिट रही. फिलहाल इस फिल्म के बाद अभिषेक ने 'बंटी और बबली', 'युवा', 'ब्लफमास्टर', 'गुरु' और 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में दी. 

(इनपुट आईएएनएस से)

John Abraham Birthday Wish Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan
      
Advertisment