/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/05/abhi-and-john-89.jpg)
फिल्म दोस्ताना
अभिनेता अभिषेक बच्चन के 43वें जन्मदिन पर मंगलवार को उनकी पत्नी व अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर उनके मित्र जॉन अब्राहम, जेनेलिया देशमुख सहित कई हस्तियों ने ट्विटर पर शुभकामनाएं दीं. अभिषेक ने साल 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
अभिषेक को जन्मदिन की बधाई देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "ऑलवेज माय बेबी..हैप्पी बर्थडे बेबी."
माधुरी दीक्षित नेने ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपका दिन शानदार रहे और इस दिन की यादें खूबसूरत रहें."
Happy birthday @juniorbachchan, Wishing you a wonderful day and all the most amazing memories on your Big Day!🎉
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) February 5, 2019
जेनेलिया ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई. हमेशा हमारे साथ रहने के लिए धन्यवाद"
जॉन ने कहा, "जन्मदिन मुबारक मेरे प्यारे अभिषेक बच्चन. आपके सभी जन्मदिन शानदार रहें और हमारा 'दोस्ताना' हमेशा बना रहे."
Happy birthday my dearest baba @juniorbachchan . To many more beautiful birthdays. May our Dostana last forever!!! pic.twitter.com/EDHL6GZMZu
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 5, 2019
अदनान सामी ने कहा, "जन्मदिन मुबारक अभिषेक बच्चन. आपका यह दिन और पूरा साल शानदार रहे. प्यार और दुआएं."
सोनू सूद ने कहा, "जन्मदिन मुबारक मेरे भाई अभिषेक बच्चन. आपके जैसा कोई नहीं है."
आफताब शिवदासानी ने कहा, "अभिषेक बच्चन आपको जन्मदिन की बधाई. आपका दिन और पूरा साल शानदार रहे. बहुत प्यार."
Happy birthday @juniorbachchan ! Here’s wishing you a blessed day and prosperous year ahead buddy! Lots of love 🤗
— Aftab Shivdasani (@AftabShivdasani) February 5, 2019
अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके अभिषेक बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत 18 साल पहले फिल्म रिफ्यूजी से की थी. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी लीड रोल में थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी. साल 2004 में उनकी फिल्म 'धूम' बॉक्स ऑफिस पर 'धूम' मचा दिया. फिल्म सुपरहिट रही. फिलहाल इस फिल्म के बाद अभिषेक ने 'बंटी और बबली', 'युवा', 'ब्लफमास्टर', 'गुरु' और 'दोस्ताना' जैसी सुपरहिट फिल्में दी.
(इनपुट आईएएनएस से)