अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय को लेकर कर दी ऐसी बात, सुनकर नाराज हो जाएंगे आप

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने जॉली नेचर के चलते दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनकी एक्टिंग के साथ - साथ लोग उनका कूल अंदाज पसंद करते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
aisj

Abhishek Bachchan ( Photo Credit : Social Media)

एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपने जॉली नेचर के चलते दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनकी एक्टिंग के साथ - साथ लोग उनका कूल अंदाज पसंद करते हैं. एक्टर कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. आज एक्टर पर चर्चा करने की खास वजह है दरअसल, जल्द ही अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) में नजर आने वाले हैं, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल अभिषेक शो में इस बार अपना नटखट अंदाज भी दिखाते हुए नजर आएंगे, जो कि फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला होगा. क्योंकि ज्यादातर लोगों ने उन्हें सीरियस ही देखा है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  महेश भट्ट पर इस एक्ट्रेस ने लगाया आरोप कहा- वो नहीं चाहते थे कि मैं उनके अलावा किसी और के साथ काम करूं

आपको बताते चलें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कॉमेडी शो 'केस तो बनता है' (Case Toh Banta Hai) में ऐसे कई राज खोलेंगे जिसे शायद अभी तक किसी ने सुना नहीं होगा.  इस शो का ट्रेलर सामने आ चुका है. इस शो के ट्रेलर में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) जो जनता के वकील बने हैं और उन्होंने अभिषेक बच्चन पर आरोप लगाते हुए सवाल किया कि वो फिल्म के सेट से काफी सारे प्रॉप चुरा लेते हैं और फिल्म 'गुरू' के सेट पर तो... वहीं इस लाइन को पूरा करते हुए अभिषेक ने कहा कि हीरोइन को ही चुरा लिया था. इस बात से उनका मतलब अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से था. उनके इस जवाब को सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसने लगे. अभिषेक बच्चन के इस अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया है. 

Bollywood News in Hindi Riteish Deshmukh Aishwarya Rai bollywood latest news abhishek bachchan net worth Abhishek Bachchan case toh banta hai bollywood gossip tv news in hindi bollywood today news bollywood Bollywood News Bollywood viral news
      
Advertisment