Aaradhya Bachchan Video: स्कूल से वायरल हुआ आराध्या बच्चन का ये वीडियो, क्यूटनेस देख फैंस फिदा

Aaradhya Bachchan Video: आराध्या ने चेक ब्लू शर्ट पहना है और बालों को बांधकर हेयरबैंड बांधा हुआ है. इस लुक में स्टार किड बेहद क्यूट लग रही हैं.

Aaradhya Bachchan Video: आराध्या ने चेक ब्लू शर्ट पहना है और बालों को बांधकर हेयरबैंड बांधा हुआ है. इस लुक में स्टार किड बेहद क्यूट लग रही हैं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Aaradhya Bachchan Video

Aaradhya Bachchan Vid( Photo Credit : Social Media)

Aaradhya Bachchan Video: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे पावरफुल और स्वीट कपल माने जाते हैं. दोनों की एक प्यारी बेटी आराध्या हैं. आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) इंडस्ट्री की सबसे मशहूर स्टार किड्स में से एक हैं. आराध्या की फैन-फॉलोइंग भी काफी है. सोशल मीडिया पर अक्सर आराध्या के क्यूट वीडियो वायरल होते हैं. एयरपोर्ट पर मॉम-डैड के साथ स्पॉट होने पर भी आराध्या की एक झलक चर्चा में आ जाती है. चाहे वो पैपराजी को नमस्ते करना हो या क्यूटनेस से सबका दिल जीतना हो आराध्या सबमें आगे हैं. अब बच्चन परिवार की लाडली धीरे-धीरे बड़ी हो रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर आराध्या का एक स्कूल वीडियो सामने आया है. 

Advertisment

16 नवंबर 2011 को जन्मी आराध्या बच्चन अब काफी बड़ी हो गई हैं. वो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं. हाल ही में उनके एक वीडियो ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. वीडियो में आराध्या मेकअप किए हुए नजर आ रही हैं. अपने दोस्तों के साथ आराध्या किसी स्कूल इवेंट में हिसा ले रही हैं. कार्यक्रम के लिए तैयारी करते हुए आराध्याके हाथ में कोई संगीत वाद्ययंत्र है. 

आराध्या ने चेक ब्लू शर्ट पहना है और बालों को बांधकर हेयरबैंड बांधा हुआ है. इस लुक में स्टार किड बेहद क्यूट लग रही हैं. उन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. दोस्तों के साथ चिल करती हुई आराध्या का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वह शानदार ढंग से बढ़ रही है," एक अन्य यूजर ने लिखा, "वह प्यारी है, मासूम मुस्कान और बड़ी खूबसूरत आंखों के साथ बहुत प्यारी है. भगवान उसे आशीर्वाद दें." अधिकतर फैंस ने आराध्या की यूनिक स्माइल और क्यूटनेस पर खूब प्यार लुटाया. 

Source : News Nation Bureau

Abhishek Bachchan Daughter ऐश्वर्या राय बच्चन Aishwarya Rai bachchan Aaradhya Bachchan Video Aaradhya Bachchan Abhishek Bachchan Aaradhya Bachchan School Video आराध्या बच्चन अभिषेक बच्चन
Advertisment