लंबे समय बाद पर्दे पर लौटेंगे अभिषेक बच्चन, अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' में आएेंगे नजर

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग शुरू कर दी है।

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग शुरू कर दी है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
लंबे समय बाद पर्दे पर लौटेंगे अभिषेक बच्चन, अनुराग कश्यप की 'मनमर्जियां' में आएेंगे नजर

अभिषेक बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी आगामी फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित है। अभिषेक ने गुरुवार को ट्विटर पर फिल्म की पटकथा की एक तस्वीर साझा की।

Advertisment

कश्यप द्वारा निर्देशित और आनंद एल.राय द्वारा प्रस्तुत फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म एक लव स्टोरी पर आधारित होगी। 

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'समय आ गया..'मनमर्जियां'।'

 इस फिल्म को आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। यह पहली बार है जब अभिषेक, तापसी और विक्की के साथ काम कर रहे हैं।

तापसी ने  कहा था कि यह फिल्म आनंद एल.राय और अनुराग कश्यप जैसे फिल्मकारों की अलग-अलग दुनिया का बहुत अच्छा मिश्रण है।

अभिषेक कई सालों बाद फिर से स्क्रीन पर इस फिल्म के साथ वापसी कर रहे हैं। अभिषेक इससे पहले साल 2016 में आई कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 3 में बंटी  के किरदार में नजर आए थे। नई फिल्मों को साइन करने के मामले में अभिषेक अब 'चूजी' होते जा रहे हैं। फैंस भी उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जे पी दत्ता की फिल्म 'पलटन' में भी अभिषेक अहम किरदार निभाने वाले थे, हालांकि शूटिंग शुरू होने के ठीक पहले उन्होंने इस प्रोजेक्ट से खुद को अलग कर लिया था। 

'मनमर्जियां' के अलावा अभिषेक प्रियदर्शन की फिल्म 'बच्चन सिंह' में भी नजर आएगें। फिल्म की शूटिंग धर्मशाला में 5 जून को शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: श्रीदेवी के अंतिम दर्शन पर हंसने के कारण जैकलीन सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

Source : News Nation Bureau

Abhishek Bachchan
Advertisment