Advertisment

अभिषेक बच्चन ने छोड़ी जेपी दत्ता की 'पलटन', कभी 'रिफ्यूजी' से किया था लॉन्च

बॉलीवुड से बड़ी खबर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की अगली फिल्म 'पलटन' का हिस्सा बनने से मना कर दिया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
अभिषेक बच्चन ने छोड़ी जेपी दत्ता की 'पलटन', कभी 'रिफ्यूजी' से किया था लॉन्च
Advertisment

बॉलीवुड से बड़ी खबर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन ने जेपी दत्ता की अगली फिल्म 'पलटन' का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। उन्होंने ये फैसला तब लिया जब फिल्म की शूटिंग की शुरूआत के लिए पूरी क्रू टीम लद्दाख पहुंच चुकी है। अभिषेक का ये फैसला सभी के लिए चौंकाने वाला था।

जेपी दत्ता की ऐतिहासिक फिल्म 'बार्डर' की 20वीं सालगिरह पर फिल्म 'पलटन' की घोषणा की गई थी। 'एलओसी कारगिल' और 'बॉर्डर' जैसी युद्ध पर आधारित फिल्में बनाने महारथी दत्ता ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से अभिषेक को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था।

'पलटन' की घोषणा पर अभिषेक ने खुद इस फिल्म का हिस्सा होने की बात कही थी। ऐसे में शेड्यूल शुरू होने के 24 घंटे पहले फिल्म से खुद को अलग करना टीम के लिए भी शॉकिंग था। अभिषेक इस फिल्म से क्यूं हट गए इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है। 

इसे भी पढ़ें: 'बॉर्डर' निर्देशक जे.पी. दत्ता ला रहे है 'पलटन', जारी किया शानदार पोस्टर

इस बारे में जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने कहा,'अभिषेक बच्चन निजी कारणों (जो उन्हें बेहतर पता होंगे) की वजह से पलटन का हिस्सा नहीं रहे हैं। यह हम सभी के लिए एक शॉक की तरह सामने आया है क्योंकि टीम के लद्दाख जाने से 24 घंटे पहले यह घटित हुआ है। लेकिन हमें यह भी विश्वास है, खासतौर से जो फिल्म हम बनाते हैं, वहां बैठे सैनिक चुनते हैं कि उनके किरदार को कौन निभाएगा और उनकी जिंदगी को स्क्रीन पर जिएगा। इसके बावजूद हम उन्हें उनके भविष्य के कामों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम पहले से ही पूरी कास्ट, क्रू और सेना को अधिकारियों के साथ लद्दाख मे मौजूद हैं। हम जल्द ही उस एक्टर की घोषणा करेंगे जो फिल्म में अभिषेक को रिप्लेस करेगा।'

भारत-चीन की 1960 पर आधारित 'पलटन' में सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, पुलिकत सम्राट, सिद्धार्थ कपूर, गुरमीत चौधरी, जिमी शेरगिल, जैकी श्रॉफ और लव सिन्हा नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें: जेपी दत्ता की 'पलटन' में लव सिन्हा आएंगे नजर, बहन सोनाक्षी ने यूं जताई खुशी

Source : News Nation Bureau

paltan
Advertisment
Advertisment
Advertisment