/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/28/Sonam-42.jpg)
'फन्ने खां' के लिए बेताब है सोनम और अभिषेक
लंबे समय बाद साथ आ रही ऐश्वर्या और अनिल की जोड़ी को देखने के लिए केवल फैंस ही नहीं बल्कि अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर को भी इंतजार है। म्यूजिकल कॉमेडी ड्रामा 'फन्ने खां' अगले शुक्रवार 3 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
जल्द ही अपने पापा अनिल कपूर के साथ 'एक लड़की को देखा' में नजर आने वाली सोनम 'फन्ने खां' की रिलीज के लिए बेहद उत्साहित है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'यह फिल्म बहुतों के दिल को धड़काने वाली है। अब इंतजार नहीं होता।'
A post shared by SonamKAhuja (@sonamkapoor) on Jul 27, 2018 at 9:25pm PDT
वहीं अभिषेक ने भी 'फन्ने खां' का एक पोस्टर शेयर किया है। जिस पर लिखा है 'अगले शुक्रवार।'
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 27, 2018
'फन्ने खां' में राजकुमार और ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर भी लीड रोल में हैं। इस मूवी में ऐश्वर्या एक मशहूर पॉप सिंगर की भूमिका निभा रही हैं और अनिल कपूर की बेटी लता फेमस सिंगर बनना चाहती है, लेकिन आर्थिक तंगी और मोटापे के कारण उसका मजाक उड़ाया जाता है। ऐसे में अनिल अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए राजकुमार के साथ मिलकर एक बड़ा फैसला लेते हैं। दोनों ऐश्वर्या को किडनैप कर लेते हैं।
इसके बाद राजकुमार और ऐश्वर्या की लव स्टोरी शुरू होती है। साथ ही कहानी में कई ट्वीस्ट आते हैं। खबरों की मानें तो 'फन्ने खां' डट फिल्म 'एव्रीबडीज फेमस' की रीमेक है।
इसे भी पढ़ें: तापसी पन्नू को 'सबसे बदसूरत अभिनेत्री' बताने वाले फैन को मिला करारा जबाव
Source : News Nation Bureau