'बंटी और बबली' बनकर आने वाले हैं अभिषेक और रानी, क्या इस बार फिर बेचेंगे ताजमहल?

रानी इनदिनों राजस्थान में मर्दानी 2 की शूटिंग कर रही हैं. यह 2014 में आई मर्दानी का दूसरा भाग है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बंटी और बबली' बनकर आने वाले हैं अभिषेक और रानी, क्या इस बार फिर बेचेंगे ताजमहल?

अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी से सजी साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'बंटी और बबली' एक बार फिर से लोगों को गुदगुदाने आ रही है. जल्द ही बड़े पर्दे पर इस फिल्म का सीक्वल नजर आएगा. फिल्म के इस सीक्वल का नाम 'बंटी और बबली अगेन' होगा. फिल्म के इस सीक्वल में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी नजर आएगी. खबरों की मानें तो जून के पहले हफ्ते से फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की ओरिजिनल स्टारकास्ट को ही रिपीट करने का फैसला लिया है.

Advertisment

बता दें कि अभिषेक और रानी की जोड़ी आख़िरी बार फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में नजर आई थी लेकिन 2007 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 'बंटी और बबली' के समय से ही अभिषेक और रानी के अफेयर की भी खबरें सुर्ख़ियों में थीं. ऐशवर्या राय से शादी के बाद इन खबरों पर चर्चाएं खत्म हुईं. वहीं रानी ने 2014 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा से शादी कर ली.

फिलहाल रानी इनदिनों राजस्थान में मर्दानी 2 की शूटिंग कर रही हैं. यह 2014 में आई मर्दानी का दूसरा भाग है. फिल्म में रानी एक बार फिर मुंबई पुलिस ऑफिसर शिवानी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी, जो मानव तस्करी से लड़कियों को बचाती हैं.

वहीं अगर अभिषेक बच्चन के बारे में बात करे तो वह आखिरी बार अनुराग कश्यप की फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे. फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी थे. लोगों ने अभिषेक की एक्टिंग को काफी सराहा था. फिलहाल ऐसी भी चर्चा है कि अभिषेक, संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाले हैं. जो कि साहिर लुधियानवी के जीवन पर आधारित होगी. फिल्म में अभिषेक, साहिर लुधियानवी का किरदार निभाने हुए नजर आएंगे.

Source : News Nation Bureau

Rani Mukherjee Abhishek Bachchan Bunty Aur Babli Sequel
      
Advertisment