अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादी को आज 11 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2007 में शादी कर ली थी। इस खास मौके पर अभिषेक ने एक पेटिंग शेयर कर अपने प्यार का फिर से इजहार किया।
अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार के 11 साल...।'
ये भी पढ़ें: अली जफर ने यौन उत्पीड़न के आरोपों को ख़ारिज किया
ऐश और अभिषेक की 6 साल की बेटी आराध्या भी है। ऐश के साथ वह अक्सर किसी ना किसी इवेंट में नजर आती रहती है।
अभिषेक और ऐश्वर्या ने 'कुछ न कहो', 'ढाई अक्षर प्रेम के' और 'गुरु' समेत कई फिल्मों में साथ काम किया है।
ऐश्वर्या ने 'ऐ दिल है मुश्किल', 'देवदास', 'जोधा अकबर', 'धूम 2' जैसी फिल्मों में काम किया। वहीं अभिषेक दो साल बाद 'मनमर्जियां' में नजर आएंगे। इसके पहले उनकी 'हाउसफुल 3' रिलीज हुई थी।
ये भी पढ़ें: खाली पेट गर्म पानी पीते समय रखें इन बातों का ख्याल
Source : News Nation Bureau