'निकम्मा' बनकर आने वाले हैं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु, जानिए पूरी डिटेल्स

निकम्मा को शब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे. शब्बीर ने इससे पहले 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी सुपरहिट मसाला एंटरटेनर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'निकम्मा' बनकर आने वाले हैं भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु, जानिए पूरी डिटेल्स

मैंने प्यार किया से फेमस हुई सलमान खान की एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म निकम्मा से एंट्री करने वाले हैं. इस एक्शन फिल्म में अभिमन्यु के साथ सिंगर और सोशल मीडिया सेंसेशन शर्ली सेतिया भी बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं.

Advertisment

निकम्मा को शब्बीर खान डायरेक्ट करेंगे. शब्बीर ने इससे पहले 'हीरोपंती' और 'बागी' जैसी सुपरहिट मसाला एंटरटेनर फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने वीडियो में उड़ाई अपनी 'MAMI' की खिल्ली, कहा- उसका दिमाग खराब हो गया है!

खास बात ये है कि शब्बीर ने टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन जैसे स्टार को लॉन्च किया था. दोनों की ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी. अभिमन्यु और शर्ली को लेकर शब्बीर ने कहा कि दोनों ही स्टार्स को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं. ये दोनों मुझे टाइगर और कृति की याद दिलाते हैं.

वहीं, शर्ली ने कहा, "मुझे इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता था और मुझे खुशी है कि बॉलीवुड में मेरी शुरुआत एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और शब्बीर के साथ हो रही है. उन्होंने फिल्म जगत में कई प्रतिभाओं को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है."

Source : News Nation Bureau

abhimanyu dassani shirley setia Sabbir Khan action-entertainer Nikamma actress bhagyashree
      
Advertisment