/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/11/18-22-GettyImages-476360904_5.jpg)
पूर्व इंडियन नेवी के जवान कुलभूषण जादव के फांसी दिए जाने पर सवाल उठाते हुए बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर विवादित बयान दे दिया। अभिजीत ने इस मामले में बॉलीवुड की हस्तियों को भी निशाने पर लिया।
इसे भी पढ़ें:'लश्कर-ए-तैयबा और जैश फिर कर सकते है भारत पर बड़ा हमला'
अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा, 'अगर पाकिस्तान कुलभूषण को फांसी से नहीं रोकता है तो फिर भारत में जो भी पाकिस्तानी जहां दिखे उसे पेड़ से लटका दो।' ट्वीट के अगले हिस्से में लिखा है, 'आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलीवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे।'
इसे भी पढ़ें:'अगर कुलभूषण जाधव को नहीं बचा पाये तो सरकार की कमज़ोरी होगी'
भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो..
you will find them mostly in Bollywood or Bhatt or Johar's house #कुलभूषण_की_फांसी_रोकोpic.twitter.com/bslL8wVpXv— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
अभिजीत ने इस मामले पर बॉलीवुड के खान स्टार्स पर भी निशाना साधा। अभिजीन ने अपने अगले ट्वीट में कहा,' सारे खान चुप क्यों है??'
सारे Khans chup kyu ho ?? https://t.co/tYa73LUg10
— abhijeet (@abhijeetsinger) April 10, 2017
बता दें कि पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने सोमवार को कहा कि फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने जाधव को मौत की सजा सुनाई। सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने इसकी पुष्टि की।
इसे भी पढ़ें: जाधव भारत का बेटा, किसी भी कीमत पर बचाएंगे, फांसी हुई तो भारत-पाक संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा
Source : News Nation Bureau