अब्बास-मस्तान की इस सबसे बड़ी फ्लॉप को देखने पहुंचा सिर्फ एक शख्स, उतारे गये बाकी शो

बॉलीवुड को बाजीगर, अजनबी, ऐजराज, रेस, रेस 2 जैसी कई सुपर हिट फिल्म देने वाली निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी कोई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी।

बॉलीवुड को बाजीगर, अजनबी, ऐजराज, रेस, रेस 2 जैसी कई सुपर हिट फिल्म देने वाली निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी कोई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
अब्बास-मस्तान की इस सबसे बड़ी फ्लॉप को देखने पहुंचा सिर्फ एक शख्स, उतारे गये बाकी शो

बॉलीवुड को बाजीगर, अजनबी, ऐजराज, रेस, रेस 2 जैसी कई सुपर हिट फिल्म देने वाली निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी कोई फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित होगी।

Advertisment

फिल्ममेकर अब्बास-मस्तान ने अपने ही निर्देशन में अपने बेटे मुस्तफा का बॉलीवुड में फिल्म 'मशीन' से डेब्यू करवाया। 17 मार्च को रिलीज हुई मुस्तफा की फिल्म 'मशीन' बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो गई। यह मुस्तफा की पहली फिल्म थी। फिल्म एक थ्रिलर लव स्टोरी है और उनके अपोजिट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस फिल्म में नजर आयीं।

यह भी पढ़ें- अनुष्का शर्मा की 'फिल्लौरी' ने बॉक्स ऑफिस में दो दिन में कमाए 10 करोड़ रुपये

खबरों की माने तो जुहू के PVR में इस फिल्म को देखने केवल एक आदमी पंहुचा जिसके बाद इस फिल्म के सारे शो उतार दिए गए। यह इतिहास में पहली बार है की अब्बास-मस्तान की फिल्म की इतनी बुरी हालात हो।

बॉलीवुड में कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को रातों रात स्टार बनाने वाले अब्बास मस्तान की जोड़ी ने यह कभी नहीं सोचा होगा कि जब वह अपने बेटे मुस्तफा को रिलीज करेंगे तो उनकी वह फिल्म इतनी बड़ी फ्लॉप साबित होगी।

25 करोड़ की लागत से बनाई गई फिल्म मशीन अब तक फिल्म सिर्फ लगभग 2 करोड़ ही कमा कर पाई है।

यह भी पढ़ें- रवीना टंडन ने अपनी फिल्म 'मातृ' के को-स्टार को जड़े तीन थप्पड़

Source : News Nation Bureau

movie machine abbas mastan
Advertisment