'आश्रम' एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी ने आमिर-करीना के गाने पर किया डांस, Video मचा रहा है धमाल

इस वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के गाने जूबी डूबी पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं

इस वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के गाने जूबी डूबी पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
tridha dance

त्रिधा चौधरी का डांस वीडियो हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @tridhac Instagram)

डायरेक्टर प्रकाश झा की मोस्ट पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्सियल वेबसीरीज 'आश्रम' (Aashram 2) से लोगों का दिल जीतने वालीं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'थ्री ईडियट्स' के गाने जूबी डूबी पर डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो को त्रिधा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने पत्नी श्वेता के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें रिसेप्शन का Video

एमएक्स प्लेयर पर आई वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) में काशीपुर वाले बाबा के साथ इंटीमेट सीन देकर सुर्खियों में आईं त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'दिन बड़ा खराब गुज़र रहा है ??? बस जूबी डूबी करो.' त्रिधा के इस वीडियो को अब तक हजारों व्यूज और कमेंट मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मैम आप तो बहुत मस्त डांस करती हैं.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने तो त्रिधा चौधरी से उनकी अगली फिल्म के बारे में ही पूछ लिया. यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'त्रिधा आप अगली फिल्म में कौन सा करिदार निभाने वाली हैं.'

यह भी पढ़ें: 'मिर्जापुर 2' से लोगों का दिल जीतने वाले विजय वर्मा ने फैंस के लिए कही ये बात

बता दें कि त्रिधा चौधरी (Tridha Choudhury) के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. त्रिधा अक्सर फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर फैंस को बबिता का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है.  त्रिधा चौधरी और बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) की बात करें तो इसका पहला सीजन 28 अगस्त को रिलीज किया गया था. जिसके बाद 11 नवंबर बुधवार को Mx Player पर सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज किया गया. त्रिधा चौधरी के बारे में बात करें तो त्रिधा कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही त्रिधा टीवी शो दहलीज में भी नजर आ चुकी हैं.

Source : News Nation Bureau

Aashram 2 Tridha chaudhury Tridha chaudhury video
Advertisment