/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/03/aarti-chabria-pregnancy-70.jpg)
Aarti Chabria Pregnancy( Photo Credit : Social Media)
Aarti Chabria Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस आरती छाबरिया मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते वीडियो शेयर किया है. प्रेग्नेंसी अनाउंस करते ही आरती को बॉलीवुड से बधाइयां मिलने लगी. फैंस ने भी एक्ट्रेस को इस नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. लाइमलाइट से दूर होने के बावजूद आरती अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती हैं. अभी हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करके अपने फैंस को खुश कर दिया.
शेयर किया प्रेग्नेंसी फोटोशूट
आरती छाबरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खूबसूरत वीडियो डाला है. पोस्ट किए गए वीडियो में, वह एक ऑफ-शोल्डर ब्लैक गाउन में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ देखा जा सकता है. उन्होंने इस लुक पर एमेराल्ड ग्रीन पेंडेंट नेकलेस पहना. खुले बालों में मुस्कुराती हुई वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने बेबी को दुलार किया और गर्व से अपने बेबी बंप को दिखाया.
खुशखबरी देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “यह वह जगह है जहां मैं रही हूं…” सृजन, पोषण और अपने जीवन की सबसे खूबसूरत वास्तविक जीवन भूमिका में विकसित होने पर ध्यान केंद्रित करने वाले सर्वोत्तम महीनों का आनंद ले रही हूं #गुडन्यूज #आशीर्वाद”
एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उन्हें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शुभकामनाएं द हैं. अभिनेता नील नितिन मुकेश ने लिखा, "माय डियर तुम्हें बधाई हो," और अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर ने लिखा, "हार्दिक बधाई."
आरती छाबड़िया ने 2000 के दशक में काफी लोकप्रियता हासिल की थी. अपने फिल्मी करियर में वो लज्जा, हे बेबी, पार्टनर और आवारा पागल दीवाना जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. खासतौर पर फिल्म तुमसे अच्छा कौन है में उन्हें काफी पसंद किया गया था. 2019 में, उन्होंने मुंबई में आयोजित एक निजी समारोह में ऑस्ट्रेलिया स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट विशारद बीडासी के साथ शादी कर ली थी.
Source : News Nation Bureau