अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया

कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने खूब सुर्खियां बटोरी थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने फैंस को दिया खास तोहफा, आराध्या-ऐश को भी मिलवाया

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर

हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब एक बार फिर वह चर्चा में हैं।

Advertisment

दरअसल आराध्या अपने दादू यानि अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार उनके फैंस के सामने आईं। इन दोनों के साथ ऐश्वर्या भी थीं। अमिताभ सालों से हर रविवार को अपने घर के बाहर इकट्ठा हुए फैंस से मिलते हैं।

इस बार फैंस के साथ यह मुलाकात और भी खास थी। बिग बी ने इस खास लम्हे को अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'इस रविवार आराध्या के साथ फैंस से मुलाकात...'

अमिताभ ने यह भी बताया कि आराध्या ने उनसे बाद में कहा कि इतनी भीड़ देखकर वह डर गई थी।

ये भी पढ़ें: ट्विटर पर वापस लौटे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर गंवा दिया था अकाउंट

इसके पहले भी अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या और आराध्या की कान्स की तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि बहुरानी और हमारी रानी। 

बता दें कि आराध्या अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह और शाहरुख खान के बेटे अबराम की एक झलक देखने को लोग बेताब रहते हैं। दोनों ही स्टार किड अपनी प्यारी हरकतों से खबरों में बने रहते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 घंटे से कम सोते हैं तो हो जाएं अलर्ट! हेल्थ पर पड़ सकता है बुरा असर

Source : News Nation Bureau

Amitabh Bachchan aaradhya Aishwarya Rai
      
Advertisment