अमिताभ बच्चन ने कहा- पोती आराध्या पहुंचाती है उनके इस चीज को नुकसान

अगर बिग बी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे

अगर बिग बी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
अमिताभ बच्चन ने कहा- पोती आराध्या पहुंचाती है उनके इस चीज को नुकसान

महानायक अमिताभ बच्चन का कहना है कि जब उनकी पोती आराध्या आकर उनके वर्किंग डेस्क को नुकसान पहुंचाती हैं तो इससे उन्हें बहुत खुशी होती है. आराध्या अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी हैं. अमिताभ की बेटी श्वेता नंदा के दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य हैं. एक बयान में कहा गया अमिताभ ने अपने ग्रैंड चिल्ड्रन के बारे में 'स्टारी नाइट्स 2. ओ!' के सीजन फिनाले एपिसोड में बात की.

Advertisment

अमिताभ ने कहा, "मैं इन सबसे प्यार करता हूं. जब मैं अपने ग्रैंड किड्स को लाड़-प्यार करना थोड़ा बिगाड़ना चाहता हूं तो इस बात का ध्यान रखता हूं कि उनके माता-पिता मेरा विरोध न करें."

उन्होंने कहा, "आारध्या अभी भी आती है और मेरे वर्किं ग डेस्क को नुकसान पहुंचाती है क्योंकि वह डेस्क पर रखे पेन का इस्तेमाल करना चाहती है या कुछ लिखना चाहती है और मेरे लैपटॉप के साथ प्ले करना चाहती है. इससे मुझे बेहद खुशी होती है और यह एक अच्छा अनुभव है." एपिसोड का प्रसारण जी कैफे चैनल पर रविवार को होगा.

अगर बिग बी के वर्कफ्रंट के बारे में बात करें तो वह तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे. इस फिल्म में बिग बी के अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आएंगे. फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

working desk Amitabh Bachchan Aaradhya Bachchan destroy aaradhya
Advertisment