बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) अपनी क्यूटनेस के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं. कोई फंक्शन हो या पार्टी आराध्या हमेशा अपनी मां के साथ नजर आती हैं. अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ने श्यामक डावर के इंस्टीट्यूट फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. आराध्या के परफॉर्मे 'समर फंक 2019' को देखने के लिए उनके माता-पिता के साथ दादी जया बच्चन और श्र्वेता बच्चन भी मौजूद थीं.
अपने इस डांस परफॉर्मेंस में आराध्या किसी प्रोफेशनल डांसर की तरह स्टेज पर डांस कर रही थीं. तो वहीं अभिषेक-ऐश अपनी बेटी को चीयर करते नजर आए. इस दौरान आराध्या ने पिंक कलर की फ्रॉक और डेनिम जैकेट पहनी थी.
बता दें कि आराध्या अपने दादा जी अमिताभ बच्चन के काफी करीब हैं. लेकिन इस प्रोग्राम में बिग बी कहीं नजर नहीं आए. बताया जा रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं.