/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/17/aaradhyabachchan-18.jpg)
आराध्या का बर्थडे पार्टी में पहुंचीं फिल्मी हस्तियां (फोटो: इंस्टाग्राम)
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बेटी आराध्या (Aaradhya) 16 नवंबर को 7 साल की हो गईं। फैमिली मेंबर्स की पार्टी के बाद बच्चन परिवार ने फिल्मी हस्तियों के लिए भी पार्टी रखी। इसमें शिल्पा शेट्टी बेटे विवान और ईशा देओल बेटी राध्या के साथ शामिल हुईं। पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें अन्य सेलिब्रिटी भी मस्ती करते नजर आ रहे हैं।
आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में फराह खान, नीलम कोठारी, डब्बू रतनानी और ईशा देओल समेत कई हस्तियां अपने-अपने बच्चों के साथ शामिल हुईं। इस पार्टी में सोनाली बेंद्रे के बेटे भी पिता के साथ नजर आएं।
ये भी पढ़ें: बेटी सारा नहीं, बल्कि इस एक्ट्रेस के बाप बनेंगे सैफ अली खान, 'जवानी जानेमन' में हुई नई एंट्री
7 साल की आराध्या ने पार्टी में सफेद रंग की ड्रेस पहनी थी, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही थीं।
View this post on Instagram#radhyatakhtani enjoying #AradhyaBachchan birthday!
A post shared by BollywoodReels (@bollywood_reels) on
-
View this post on Instagram#shilpashetty with #amitabhbachchan at #aradhyabachchan birthday bash @viralbhayani
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on
-
बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी की थी और 2011 में आराध्या का जन्म हुआ।
Source : News Nation Bureau